JEE Main 2019 Result: जेईई मेन 2019 रिजल्ट की घोषणा 23 जनवरी 2019 को की जाएगी। आवेदक जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करके अपना जेईई मेन 2019 का रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए आवेदक को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। जेईई मेन 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सेन्ट्रलाइंज्ड सीट एलोकेशन बोर्ड(CSAB) को अपना काम सौंप देती है।

Check Eligibility For NTA JEE Main Exam

Check JEE Main 2019 in English

JEE Main 2019 Admit Card available from 20th March 2019. Read complete Details carefully.

Admission Open 2023
Uttaranchal University Admission OpenApply Now!!

जेईई मेन 2019 रिजल्ट | JEE Main 2019 Result

योग्य उम्मीदवारों को एनआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई में एडमिशन ऑफर किया जाता है। जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट जेईई एडवांस परीक्षा की योग्यता रखते हैं। पिछली साल तकरीबन 10 लाख 43 हजार छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में पार्टिसिपेट किया था। जिनमें से 1 लाख 80 हजार लड़कों और 51 हजार लड़कियों ने पहले चरण की परीक्षा को क्वालिफाई किया था।

जेईई मेन 2019 रिजल्ट Date | JEE Main 2019 Result Date

आवेदक अपना पहले और दूसरे अटेम्प्ट का पूरा शेड्यूल नीचे दिए गए टेबल से जान सकते हैं।

जेईई मेन रिजल्ट 20191st Attempt2nd Attempt
जेईई मेन 2019 परीक्षा तिथि8 – 12 जनवरी 20197 से 20 अप्रैल 2019
रिजल्ट की घोषणा31 जनवरी 201930 अप्रैल 2019

जेईई मेन 2019 का रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड | JEE Main 2019 Result Download

JEE Main 2019 Result: जो आवेदक प्रवेश परीक्षा में पार्टिसिपेट करते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना जेईई मेन रिजल्ट 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन रिजल्ट 2019 का एक डाइरेक्ट लिंक जारी होता है, उस पर क्लिक करें।
  2. रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सेक्योरिटी पिन सबमिट करने के बाद लॉग इन कर दें।
  3. लॉग इन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  4. आवेदक इसकी प्रति को सेव या डाउनलोड कर लें। भविष्य में इसकी जरूरत काउंसिलिंग के दौरान होती है।

एनटीए/जेईई मेन 2019 रिजल्ट के बारे में | JEE Main 2019 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) जेईई मेन की परीक्षाओं को संचालित करता है। जेईई मेन 2019 रिजल्ट Normalization Procedure के तहत आवेदन करने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट का ही जारी किया जाता है।

NIT, IIIT and CFTI Admission Procedure

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) के द्वारा शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को एनआईटी, आईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए भेजा जाता है। बोर्ड ऑल इंडिया रैंक के आधार पर प्रवेश देता है। इसके साथ ही कैंडिडेट के लिए ये जरूरी होता है कि वो क्लास 12वीं में 75 फीसदी अंक के साथ पास हो और अगर कैंडिडेट एससी एसटी है तो उसे 65 फीसदी मार्क लाना जरूरी है।

एनआईटी, आईआईआईटी और सीएपटीआई में प्रवेश के लिए सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन

JEE Main 2019 Result: आवेदक को एडमिशन के लिए नीचे दिए गए कंडीशन तो पूरा करना होता है।

कोर्स का नामसब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
बी ई/ बी टेकअनिवार्य विषय के साथ 10+2 में फिजिक्स और मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री, बायोटेक्नालॉजी या बायोलॉजी में से कोई एक सब्जेक्ट
B Arch / B Planningमैथमेटिक्स के साथ 10+2 परीक्षा पास होना

जेईई मेन 2019 रिजल्ट: JEE Main 2019 Result Rechecking

जेईई मेन परीक्षा देने वाला कोई भी आवेदक जेईई मेन रिजल्ट पर सवाल नहीं उठा सकता। उसे बोर्ड रिवैल्यूवेशन का कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता है। जो परिणाम बोर्ड एक बार जारी कर देता है, वहीं अंतिम परिणाम माना जाता है। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है।

जेईई मेन 2019 कट ऑफ | JEE Main 2019 Cut Off

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी प्रकार का कोई कट ऑप जारी नहीं करती है। जबकि कुछ ऑफिशियल अथॉरिटी कट ऑफ मार्क जारी करता है। पिछले साल का कट ऑफ जेईई मेन का देखकर भी आवेदक को तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

वर्गपास हुए आवेदकों की संख्याMaximum MarksMinimum Marks
सामान्य11127535074
ओबीसी653137345
एससी344257329
एसटी172567324
PWD276573-35

जेईई मेन 2019 काउंसिलिंग

जेईई मेन परीक्षा की काउंसिलिंग सीएसएबी करता है।

CSAB 2019 राउंड 1 काउंसिलिंग-

सीट अलॉटमेंट रिजल्टजून 2019
Reporting to center to accept seatsजून 2019
Seat matrix of vacant and filled seatsजुलाई 2019

CSAB 2019 राउंड 2 काउंसिलिंग-

सीट अलॉटमेंट रिजल्टजुलाई 2019
Reporting to center to accept seatsजुलाई 2019
Seat matrix of vacant and filled seatsजुलाई 2019

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2019: परीक्षा के बाद की उपयोगिता

  • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2019 एक पहचान पत्र के तौर में भविष्य में भी काम आता है। परीक्षा के बाद भी इसे सहेज कर रखें। इसकी जरूरत काउंसिलिंग के दौरान भी पड़ती है।
  • जेईई एडवांस में प्रवेश के दौरान भी जेईई मेन एडमिट कार्ड 2019 की जरूरत पड़ती है।

इन आवेदकों का रिजल्ट जारी नहीं होगा

  1. अगर आवेदक परीक्षा के दौरान ऊपर दिए गए किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा जाता है।
  2. किसी मैटर पर बात करते हुए अभ्यर्थी।
  3. परीक्षा हॉल में किसी अन्य अभ्यर्थी को डिस्टर्ब करने वाला आवेदक।
  4. परीक्षक द्वारा बताएं गए निर्देशों का पालन ना करने वाला आवेदक।

आपको बता दें कि एनटीए किसी भी आवेदक को वैयक्तिक तौर पर किसी भी प्रकार का रिजल्ट डाक या इमेल द्वारा नहीं भेजता। ये आवेदक की जिम्मेदारी है कि वो अपना जेईई मेन 2019 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से खुद डाउनलोड करे। योग्य उम्मीदवारों को एनआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई में एडमिशन ऑफर किया जाता है। जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट जेईई एडवांस परीक्षा की योग्यता रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here