यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा 2019 एक राज्यस्तरीय परीक्षा है। यूपीएसईई/एकेटीयू की परीक्षा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित की जाएगी। इंजीनियरिंग और तकनीकी के साथ ही इसके जरिए फार्मेसी और मैनेजमेंट के लिए भी ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री में प्रवेश के द्वार खुलते हैं।

Check Eligibility For UPSEE Exam

UPSEE को पहले यूपीटीयू परीक्षा के नाम से भी जाना जाता था। इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएसईई 2019 प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारियां देने जा रहे हैं।

Also Read UPSEE 2019 in English

Admission Open 2023
Uttaranchal University Admission OpenApply Now!!

UPSEE Result 2019 will release in the 4th week of May 2019. Use the link available here to check your result.

यूपीएसईई 2019 तारीख

इवेंट्सतारीख
ऑनलाइन एप्लीकेशनजनवरी 2019 के तीसरे सप्ताह में
सबमिशन के लिए अंतिम तिथिफरवरी 2019 के आखिरी सप्ताह में
ऑनलाइन करेक्शनमार्च 2019 के तीसरे सप्ताह में
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअप्रैल 2019 के पहले सप्ताह में
एकेटीयू, यूपीटीयू परीक्षा तिथि
यूजी कोर्स के लिएअप्रैल 2019 के आखिरी सप्ताह में
पीजी कोर्स के लिएमई 2019 के पहले सप्ताह में
ऑन्सर की जारी होने की तिथिअप्रैल-मई 2019
रिजल्ट की घोषणामई 2019 के आखिरी सप्ताह में
काउंसिलिंग शुरू होने की तिथिजून 2019 के आखिरी सप्ताह में
यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट का लिंकupsee.nic.in

यूपीएसईई 2019 कोर्सेस |

  1. बीटेक, बी. आर्क, बी. फार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, एमबीए, एमसीए
  2. बी. टेक, बी. फार्मा, एमसीए (Lateal Entry)

यूपीएसईई 2019 एप्लीकेशन फार्म |

  1. आवेदक अपना एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्म सबमिशन कर सकते हैं।
  2. जनवरी 2019 के तीसरे सप्ताह में आवेदकों को ध्यान से अपना UPSEE Application Form 2019 भरना होगा।
  3. यूपीटीयू एप्लीकेशन फार्म 2019 फरवरी 2019 के आखिरी सप्ताह तक भरे जाएंगे।
  4. फार्म भरने के दौरान आवेदक को अपने सबसे लेटेस्ट फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपी, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर अपलोड करना होगी।
  5. किसी भी प्रकार की प्रिंटेड कॉपी को सबमिशन के दौरान भेजन की कोई जरूरत नहीं है।
  6. भविष्य के लिए आवेदक को कन्फर्मेशन पेज को प्रिंट कर लेना चाहिए।

यूपीएसईई 2019 परीक्षा शुल्क

  1. पुरूष उम्मीदवारों(सामान्य वर्ग, ट्रांसजेंडर और ओबीसी वर्ग) को 1200 रूपए परीक्षा शुल्क जमा करना पड़ता है।
  2. महिला उम्मीदवारों, विकलांग और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपए एप्लीकेशन फीस जमा करना पड़ता है।
  3. परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

यूपीएसईई 2019 योग्यता |

नीचे की सभी योग्यताओं होने पर ही आवेदक यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा 2019 फार्म सबमिट कर सकता है।

  1. राष्ट्रीयता- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। एनआरआई, विदेशी प्रवासी, पीआईओ, घाटी के देशों में रहने वाले भारतीयों के बच्चे, कश्मीरी। अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है।
  2. उम्र सीमा- आवेदन के लिए सभी उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं।
  3. शैक्षिक योग्यता- 12वीं पास और अपीयरिंग छात्र आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स का नामयोग्यताविषयन्यूनतम अंक
बी टेकभौतिक विज्ञान और गणित के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष कोई परीक्षाकेमिस्ट्री/बायो टेक्नॉलाजी, बायोलाजी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण/एसटी और एससी के लिए 40 फीसदी अंक भी स्वीकार किया जाता है
बी. टेक (बायो टेक्नालॉजी)भौतिक विज्ञान और गणित या बायोलाजी के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष कोई परीक्षाकेमिस्ट्री/बायो टेक्नॉलाजी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण/एसटी और एससी के लिए 40 फीसदी अंक भी स्वीकार किया जाता है।
बी. फार्माभौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष कोई परीक्षागणित/बायो टेक्नॉलाजी, बायोलाजी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण/एसटी और एससी के लिए 40 फीसदी अंक भी स्वीकार किया जाता है।
बी. टेक(एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग12वीं में एग्रीकल्चर के साथ पास45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण/एसटी और एससी के लिए 40 फीसदी अंक भी स्वीकार किया जाता है।
बीएचएमसीटी, बीएफएडी,बीएफए12वीं पास45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण/एसटी और एससी के लिए 40 फीसदी अंक भी स्वीकार किया जाता है।
एमबीएग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री
एमसीएग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री, 12वीं में गणित
बी. टेक(Lateral Entry)इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, मैथ विषय में बीएससी
बी. फार्मा(Lateral Entry) फार्मेंसी में डिप्लोमा
बी. आर्कभौतिक विज्ञान और गणित में 12वीं पास या आर्किटेक्चर में 3 साल का डिप्लोमारसायन विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग ड्राइंग, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट50 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण
एमसीए(Lateral Entry)बीसीए, बीएससी आईटी, कम्प्यूटर साइंस की डिग्री50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण, एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों को 45 फीसदी अंकों केसाथ पास होना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here