जेईई मेन 2019: एनटीए, जेईई मेन की परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित करता है। जिसका पहला पेपर पूरी तरह से कम्प्यूटर आधारित और संचालित किया जाता है। दूसरे पेपर में मैथमेटिक्स और एप्टिट्यूड टेस्ट कम्प्यूटर आधारित होते हैं जबकि Drawing Test लिखित परीक्षा की तरह आयोजित किया जाता है।

Check Eligibility For NTA JEE Main Exam

जेईई मेन 2019

जेईई मेन 2019 का पहला अटेम्प्ट 8 से 12 जनवरी के बीच आयोजित किया जाता है। वहीं, दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षाएं 6 से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाती हैं। परीक्षाएं हमेशा सप्ताह के आखिरी दिनों में ही होती हैं। जेईई मेन 2019 के सभी अटेम्प्ट में 10 स्लॉट होते हैं। जेईई मेन 2019  एप्लीकेशन फ़ॉर्म (पहले अटेम्प्ट का) ऑनलाइन उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवारों को एनआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई में एडमिशन ऑफर किया जाता है। जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट जेईई एडवांस परीक्षा की योग्यता रखते हैं।

Admission Open 2023
Uttaranchal University Admission OpenApply Now!!

JEE Main 2019 Details in English Click Here

JEE Main 2019 Answer Key | JEE Main 2019 Result

जेईई मेन 2019 महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंट्सतारीख
एप्लीकेशन डेट1 से 30 सितंबर 2018
टेस्ट प्रैक्टिस सेन्टर के लिए रजिस्ट्रेशनपहला बैच- 1 से 7 सितंबर

दूसरा बैच- 10 से 14 सितंबर

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख17 दिसंबर 2018
एग्जाम शिफ्ट (पेपर-1, पेपर-2)5 अक्टूबर 2018
एग्जाम सिटी (पेपर-1, पेपर-2)21 अक्टूबर 2018
जेईई मेन 2019 परीक्षा (JEE Main 2019)8 से 12 जनवरी 2019

पेपर-1

शिफ्ट (1)- 9.30-12.30 pm

पेपर-2

एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी

अप्रैल की परीक्षा
एप्लीकेशन डेट8 फरवरी से 7 मार्च 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख18 मार्च 2019
जेईई मेन 2019 परीक्षा6 से 20 अप्रैल 2019
रिजल्ट जारी होने की तिथि(जनवरी की परीक्षा)31 जनवरी 2019

जेईई मेन परीक्षा 2019 की योग्यताएं

उम्र सीमा- कोई नहीं

शैक्षणिक योग्यता- 10+2 की परीक्षा 2017 और 2018 में उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। अपीयरिंग कैंडिडेट भी जेईई मेन 2019 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी में एडमिशन के इच्छुक डिप्लोमा करने वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी मिनिमम मार्क की जरूरत नहीं है। लेकिन आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश चाहने वाले कैंडिडेट को 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क से उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं, एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए अधिकतम अंक 65 फीसदी रखा गया है।

जेईई मेन 2019 एप्लीकेशन फॉर्म

जेईई मेन 2019 एप्लीकेशन फार्म 1 सितंबर 2018 को जारी किया जा चुका है। जेईई मेन परीक्षा, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। आईआईटी और आईएसएम धनबाद में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को जेईई मेन के साथ जेईई एडवांस की परीक्षा भी पास करना होता है। जेईई मेन 2019 मॉक टेस्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जेईई मेन 2019 आवेदन की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  1. आधार कार्ड के बिना भी आवेदन किया जाएगा, आवेदक अपने अन्य सरकारी आईडी का इस्तेमाल कर सकता है।
  2. आवेदक को जेईई मेन के लिए एप्लीकेशन समय से कर देना चाहिए।
  3. आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2018 से चालू है।
  4. फोटोग्राफ साइज- 10kb से 100kb
  5. एक कैंडिडेट द्वारा कई आवेदन करने की स्थिति में पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

जेईई मेन 2019 आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस

परीक्षावर्गएप्लीकेशन फीस 
  भारत मेंभारत से बाहर
पेपर 1st या पेपर 2nd सामान्य, ओबीसीलड़के- 500

लड़कियां- 250

लड़के-2000

लड़कियां-1000

एससी,एसटी,पीडब्लयूडीलड़के- 250

लड़कियां-250

लड़के- 1000

लड़कियां- 1000

दोनों पेपरजनरल, ओबीसीलड़के- 900

लड़कियां- 450

लड़के- 3000

लड़कियां- 1500

एससी, एसटी, पीडब्लयूडीलड़के- 450

लड़कियां- 450

लड़के- 1500

लड़कियां- 1500

जेईई मेन 2019 परीक्षा पैटर्न

जेईई मेन की परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित करता है। जिसका पहला पेपर पूरी तरह से कम्प्यूटर आधारित और संचालित किया जाता है। दूसरे पेपर में मैथमेटिक्स और एप्टिट्यूड टेस्ट कम्प्यूटर आधारित होते हैं जबकि Drawing Test लिखित परीक्षा की तरह आयोजित किया जाता है। जेईई मेन 2019 के सभी अटेम्प्ट में 8 स्लॉट होते हैं। जेईई मेन 2019 एप्लीकेशन फ़ॉर्म(पहले अटेम्प्ट का) ऑनलाइन उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवारों को एनआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई में एडमिशन ऑफर किया जाता है। जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट जेईई एडवांस परीक्षा की योग्यता रखते हैं। जेईई मेन 2019 का पहला पेपर कम्प्यूटर आधारित होता है। दूसरे पेपर में मैथमेटिक्स औऱ एप्टिट्यूड टेस्ट होते हैं। आखिरी Drawing Paper लिखित होता है। नीचे दिए गए टेबल में विषयवार अंक तालिका दी गई है।

विषयप्रश्नों की संख्याप्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकपूर्णांकमार्किंग स्कीम
मैथमेटिक्स3041201 Mark Will Be Deducted for wrong response
फिजिक्स3041201 Mark Will Be Deducted for wrong response
केमिस्ट्री304120
कुल904360

जेईई मेन 2019 में नए बदलाव

मानव संसाधन और विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षाओं में तमाम बदलाव किए हैं।

  1. अब पहले की तरह 12वीं के रोल नंबर को वेरिफाई करने की कोई जरूरत नहीं है।
  2. जेईई मेन परीक्षा में 224000 रैंकिंग लाने वाले छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
  3. सीबीएसई बोर्ड ने इस बार कुल 258 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है, जिनमें 248 भारत के विभिन्न शहरों और 10 विदेश में बनाए गए हैं।
  4. डायबिटीज के मरीज छात्र अपनी सुविधा के लिहाज से परीक्षा के दौरान फ्रूट्स और पारदर्शी बॉटल में पानी ला सकते हैं।
  5. एनटीए ने 2697 प्रैक्टिस सेंटर की व्यवस्था अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है।

जेईई मेन 2019 सिलेबस

JEE Main 2019 Mathematics Syllabus

UnitTopics
1.Sets, Relations & Functions
2.Complex Numbers & Quadratic Equation
3.Matrices & Determinants
4.Permutation & Combination
5.Mathematical Induction
6.Binomial Theorem
7.Sequencers & Series
8.Limit, Continuity & Differentiability
9.Integral Calculus
10.Differential Equations
11.Coordinate Geometry
12.Three Dimensional Geometry
13.Vector Algebra
14.Statistics & Probability
15.Trigonometry
16.Mathematical Reasoning

JEE Main 2019 Physics Syllabus

For Section-A:

UnitTopics
1.Physics & Measurement
2.Kinematics
3.Laws of Motion
4.Work, Energy & Power
5.Rotational Motion
6.Gravitation
7.Properties 0f Solids and Liquids
8.Thermodynamics
9.Kinetic Theory of Gases
10.Oscillations & Waves
11.Electrostatics
12.Current Electricity
13.Magnetic Effects of Current & Magnetism
14.Electromagnetic Induction and Alternating Currents
15.Electromagnetic Waves
16.Optics
17.Dual Nature of Nature and Radiation
18.Atoms and Nuclei
19.Electronic Devices
20.Communication System

For the Section-B: 

JEE Main 2019 Chemistry Syllabus

For Section-A:

UnitTopics
1.Basic Concepts of Chemistry
2.States of Matter
3.Atomic Structure
4.Chemical Bonding & Molecular Structure
5.Chemical Thermodynamics
6.Solution
7.Equilibrium
8.Redox Reactions and Electrochemistry
9.Chemical Kinetics
10.Surface Chemistry

For the Section- B: 

UnitsTopics
11.Classifications of Elements and Periodicity in Properties
12.General Principles and Processes of Isolation of Metals
13.Hydrogen
14.Block Elements
15.Block Elements (Other Groups)
16.D- and -f Block Elements
17.Coordination Compounds
18.Environmental Chemistry

For the Section-C: 

UnitTopics
19.Purification and Characterisation of Organic Compounds
20.Some Basic Principles of Organic Chemistry
21.Hydrocarbons
22.Organic Compounds Containing Halogens
23.Organic Compounds Containing Oxygen
24.Organic Compounds Containing Nitrogen
25.Polymers
26.Biomolecules
27.Chemistry in Everyday Life
28.Principles Related to Practical Chemistry

जेईई मेन प्रवेश-पत्र 2019

जेईई मेन 2019 प्रवेश-पत्र: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 17 दिसंबर को जेईई मेन प्रवेश-पत्र 2019 जारी करेगा। जेईई मेन 2019 की परीक्षाएं जनवरी 2019 और अप्रैल 2019 में होनी हैं। प्रवेश-पत्र सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही डाउनलोड किया जा सकता है। अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मार्च से जारी की जाएगी। जेईई मेन एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सेक्योरिटी पिन के जरिए लॉग-इन करना होगा। जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले कैंडिडेट को ये सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा भरे गए सभी डिटेल्स सही हैं। डिटेल्स में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए आवेदक को तुरंत इसकी सूचना जेईई मेन संचालन समिति को देना होता है। कैंडिडेट के लिए जेईई मेन प्रवेश-पत्र 2019 परीक्षा के दौरान एक महत्वपूर्ण पहचान होने का साथ ही काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए भी जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको जेईई मेन एडमिट कार्ड 2019 से जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं।

जेईई मेन 2019 कट ऑफ |

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी प्रकार का कोई कट ऑप जारी नहीं करती है। जबकि कुछ ऑफिशियल अथॉरिटी कट ऑफ मार्क जारी करता है। पिछले साल का कट ऑफ जेईई मेन का देखकर भी आवेदक को तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

वर्गपास हुए आवेदकों की संख्याMaximum MarksMinimum Marks
सामान्य11127535074
ओबीसी653137345
एससी344257329
एसटी172567324
PWD276573-35

जेईई मेन 2019 परीक्षा परिणाम

जेईई मेन 2019 रिजल्ट की घोषणा 23 जनवरी 2019 को की जाएगी। आवेदक जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करके अपना जेईई मेन 2019 का परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए आवेदक को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। जेईई मेन 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सेन्ट्रलाइंज्ड सीट एलोकेशन बोर्ड(CSAB) को अपना काम सौंप देती है। आपको बता दें कि एनटीए किसी भी आवेदक को वैयक्तिक तौर पर किसी भी प्रकार का रिजल्ट डाक या इमेल द्वारा नहीं भेजता। ये आवेदक की जिम्मेदारी है कि वो अपना जेईई मेन 2019 परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से खुद डाउनलोड करे। योग्य उम्मीदवारों को एनआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई में एडमिशन ऑफर किया जाता है। जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट जेईई एडवांस परीक्षा की योग्यता रखते हैं।

जेईई मेन 2019 काउंसिलिंग

जेईई मेन परीक्षा की काउंसिलिंग सीएसएबी करता है।

 CSAB 2019 राउंड 1 काउंसिलिंग-

जेईई मेन 2019 सीट अलॉटमेंट रिजल्टजून 2019
Reporting to center to accept seatsजून 2019
Seat matrix of vacant and filled seatsजुलाई 2019

CSAB 2019 राउंड 2 काउंसिलिंग-

जेईई मेन 2019 सीट अलॉटमेंट रिजल्टजुलाई 2019
Reporting to center to accept seatsजुलाई 2019
Seat matrix of vacant and filled seatsजुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here