जेसीईसीईबी रांची, प्रवेश परीक्षा के मूल्यांकन के बाद जून 2019 में जेसीईसीई परिणाम(जेसीईसीई रिजल्ट 2019) घोषित करेगी। बोर्ड, कैटगरी के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाती है, जो आवेदकों के परफार्मेंस के आधार पर तैयार की जाती है। आवेदक अपना जेसीईसीई रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन कर सकते हैं।
Check Eligibility For JCECE Exam
और पढ़े: जेसीईसीई 2019 Jaankari
जेसीईसीई रिजल्ट 2019 डिटेल्स |
जेसीईसीई रिजल्ट डेट | जून 2019 |
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट | Jceceb.jharkhand.gov.in |
काउंसिलिंग शुरू होने की तिथि | जुलाई 2019 |
आंसर शीट को फिर से चेक करना | बोर्ड अनुमति नहीं देता |
जेसीईसीई रिजल्ट 2019 |
जेसीईसीई प्रवेश परीक्षा मई 2019 के आखिरी सप्ताह में होगी और जेसीईसीई रिजल्ट मई 2019 में घोषित किया जाएगा। काउंसिलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग दो चरणों में पूरी की जाएगी, आवेदक मई के आखिरी सप्ताह में अपना ओएमआर शीट चेक कर पाएंगे। जेसीईसीई रिजल्ट 2019 ऑनलाइन ढ़ंग से जारी किया जाएगा। बोर्ड किसी भा आवेदक के निजी पते पर पोस्ट करके परिणाम नहीं भेजता है। यहां छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि काउंसिलिंग, एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान जेसीईसीई रिजल्ट 2019 की एक प्रति साथ रखना जरूरी होता है।
जेसीईसीई रिजल्ट 2019- ऐसे करें डाउनलोड
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जेसीईसीई रिजल्ट 2019 डाउनलोड कर सकता है।
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
- मीनू बार में Result कॉलम पर क्लिक करना होगा।
- अपना रोल नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर जेसीईसीई रिजल्ट 2019 दिखाई देने लगेगा।
- काउंसिलिंग और एडमिशन के लिए भी जेसीईसीई रिजल्ट 2019 के अतिरिक्त प्रिंट रख लें।
जेसीईसीई मेरिट लिस्ट 2019
बोर्ड दो तरह के मेरिट लिस्ट जारी करता है। पहला, कैटगरी आधारित मेरिट लिस्ट और दूसरा कंबाइंड मेरिट लिस्ट। ऐसा एडमिशन को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।
जेसीईसीई काउंसिलिंग 2019
जेसीईसीई बोर्ड द्वारा ऑनलाइन ढंग से काउंसिलिंग कंडक्ट की जाती है। मेरिट रैंक पर्फार्मेंस के बाद आवेदक को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी इंस्टीट्यूट में कोर्स के आधार पर खाली सीटों का विवरण मिल जाता है। आवेदक बैंक चालान के जरिए काउंसिलिंग फीस जमा करवा सकता है। काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड आवेदक को इंटरव्यू के लिए नीचे दिए गए पते पर बुलाती है।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड
साइंस एंड टेक्नालॉजी कैंपस, सिरखा टोली
नामकुम, रांची 834010