बीसीईसीई बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर 7 मार्च 2019 को ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म (बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म) जारी करेगा। योग्य और इच्छुक आवेदक 28 मार्च 2019 से पहले बीसीईसीई के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 2018 के बाद बदले गए नियम के अनुसार, अब अभ्यर्थियों को बीसीईसीई पार्ट-ए, पार्ट-बी की प्रिंट कॉपियां काउंसिलर ऑफिस में जमा नहीं करनी होगी।
Check Eligibility For BCECE Exam
आवेदक को चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने स्कैन फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डिटेल्स सुरक्षित रख लें, जिससे कि आवेदन(बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म) शुरू होते ही अप्लाई कर सकें। इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर की परीक्षा क्रमश 29 अप्रैल और 30 अप्रैल से शुरू होगी।
- बीसीईसीई परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है।
- आवेदक को सबसे पहले पार्ट-ए के लिए सबमिशन कर, उसकी परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही पार्ट-बी का सबमिशन करना चाहिए और इसी तरह आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए।
- अथॉरिटी कैंडिडेट को बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म में हुई गलतियों के सुधार के लिए ऑनलाइन तरीके से करेक्शन का एक बार अवसर देती है।
बीसीईसीई 2019
इवेंट | तारीख |
बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म उपलब्ध होने की तिथि | 7 मार्च 2019 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 2 अप्रैल 2019 |
फार्म करेक्शन की तिथि | 8 अप्रैल 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 15 अप्रैल 2019 |
बीसीईसीई परीक्षा (पीसीएमबी ग्रुप के लिए) | 29 अप्रैल 2019 |
बीसीईसीई परीक्षा (एग्रीकल्चर) | 30 अप्रैल 2019 |
बीसीईसीई 2019 आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आवेदक को बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म जारी होने के पहले नीचे दिए गए डिटेल्स और डॉक्यूमेंट के साथ तैयार रहना चाहिए।
Uttaranchal University Admission Open | Apply Now!! |
- कैंडिडेट को एक वैलिड ईमेल आईडी बनाकर उस पर एक्टिव रहना चाहिए, क्योंकि इसकी जरूरत रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के दौरान पड़ती है। भविष्य में किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन के लिए बोर्ड, इमेल के जरिए ही आवेदकों को सूचनाएं भेजता है। सेलेक्शन के समय और एडमिशन की सारी जानकारी उसके ई-मेल पर ही दी जाती है।
- आवेदक को अपना और अपने अभिभावक का एक वैलिड मोबाइल नंबर आवेदन के समय रजिस्टर करवाना होता है। बीसीईसीई बोर्ड किसी भी प्रकार की सूचना इसी नंबर के जरिए आवेदक को देता है।
- बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म भरने के दौरान आवेदक के पास एक Uninterrupted and Secure इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- अपने पासपोर्ट साइज कलर्ड फोटोग्राफ को स्कैन करके JPEG Format में होना चाहिए, ये ध्यान रहे कि जेपीईजी फाइल की साइज 100 केबी से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
- परीक्षा शुल्क आप नीचे दिए गए तरीकों से जमा कर सकते है-
- नेट बैंकिंग
- क्रेडिट कार्ड
- एटीएम कम डेबिट कार्ड
बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म कैसे भरें?
आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना सबमिशन करवा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन
- कैंडिडेट को बीसीईसीई के आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in पर जाकर Apply for BCECE-2019 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको New Registration टैब पर क्लिक करना होगा।
- सभी डिटेल्स सावधानी से भरें।
- Selection of the course group
- Name of the candidate- first, middle and last name
- Confirm if the candidate is domicile of Bihar
- Reservation Category
- Do you claim disability Quota
- Mobile Number
- Email ID
- Password
- Confirm Password
- Security Question
- Security Password
- Captcha Text
ऊपर के सभी डिटेल्स भरने के बाद Sign Up पर क्लिक करें। कैंडिडेट को एक एक्टिवेशन कोड मिलेगा। ये एक्टिवेशन कोड आवेदक को उसकी ई-मेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। अब यहां से आवेदक को Applicant Log-in स्क्रीन पर जाना होगा और Activate Your Account बटन पर क्लिक करके एक्टिवेशन कोड भरना होगा। अब आवेदक अपनी ई-मेल आईडी के जरिए डाइरेक्ट लॉग-इन कर पाएगा।
- पर्सनल इन्फार्मेशन
अपना अकाउंट एक्टिवेट करने के बाद आवेदक को अगले स्टेप में अपनी व्यक्तिगत जानकारी बोर्ड को देनी होती है, जैसेकि-
- Name of Father
- Name of the Mother
- Mark of identification
- Gender
- Did the candidate claim Serviceman quota?
- Is the father’s annual income less than 4.5 lakh?
- Do you claim for the agriculture stream course?
- Have you passed matriculation with Urdu as a subject?
- District Name of the institution of passing
- District name and permanent address
- Is your permanent address same as the correspondence address?
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
- एजुकेशनल इन्फार्मेशन
- बीसीईसीई एप्लीकेशन फार्म 2019 को प्रिव्यू करें।
- परीक्षा शुल्क जमा करें।
- बीसीईसीई एप्लीकेशन फार्म 2019 पार्ट-ए, पार्ट-बी को डाउनलोड करें।
बीसीईसीई 2019- परीक्षा शुल्क
बीसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म भरने के दौरान आवेदक को पीसीएम और पीसीबी के सभी वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क नीचे दिए गए टेबल में है।
वर्ग | पीसीएम-पीसीबी | पीसीएमबी |
सामान्य, बीसी, ओबीसी | 1000 | 1100 |
एससी, एसटी, PWD | 500 | 550 |