जीकप 2019 परिणामजीकप 2019 परिणाम – संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य में जीकप/पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षाएं करवाता है। जिन छात्रों ने अपना ऑनलाइन आवेदन करने के बाद परीक्षा दिया होगा, काउंसिल की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर मई जून में होगी। जीकप 2019 परिणाम और काउंसिलिंग के आधार पर ही अभ्यर्थी को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, प्रवेश का पात्र समझती है। जीकप 2019 परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

यू.पी पालीटेक्लिक 2019 की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें- जी कप 2019

Subscribe For Latest Updates

Subscribed Successfully.
Already Subscribed.

जीकप 2019 परिणाम- महत्वपूर्ण तिथि

जीकप 2019 परिणाम साल के मई महीने में जारी किया जाना है। जीकप परीक्षा काउंसिल सटीक तिथि जारी करेगी। जिसके आधार पर ही पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का द्वार खुलता है।

इवेंट्सतारीख
जीकप 2019 परीक्षा26 मई 2019
जीकप 2019 परिणाम घोषित होने की तिथिमई – जून 2019

जीकप 2019 रिजल्ट में अभ्यर्थी को अपना ग्रुप, रोल नंबर, नाम, अभिभावक का नाम, वर्ग, लिंग, राज्य, जन्मतिथि और सबसे जरूरी रैंक चेक कर लेना चाहिए। रैंक के आधार पर ही ये तय होता है कि किस इंस्टीट्यूट में आवेदक की काउंसिलिंग होनी है।

जीकप 2019 परीक्षाएं 11 अलग-अलग ग्रुप में होती हैं। A, B, C, D, E, F, G, H, I, k1, k2, k3, k4, k5, k6,k7, k8. इन सभी ग्रुप्स के लिए परिणाम एक दिन ही घोषित किए जाते हैं, जिसके बाद आवेदक आसानी से काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

जीकप 2019 परिणाम- ऐसे करें डाउनलोड

आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना जीकप 2019 परिणाम आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आवेदक को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. जीकप 2019 परिणाम के डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना लॉग इन डिटेल्स यानी रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
  4. सबमिट करते ही जीकप अभ्यर्थी को उनका परिणाम कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  5. काउंसिलिंग और भविष्य की अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने जीकप 2019 परिणाम को प्रिंट कर लें।

जीकप 2019 काउंसिलिंग- फ्रीज और फ्लोट

  1. जीकप 2019 परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अभ्यर्थी को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर अपना रोल नंबर, फार्म नंबर, नाम और जन्मतिथि देने होंगे।
  2. जिनके सही पाए जाने पर एक फार्म खुलेगा, जिसे अभ्यर्थी को सही-सही भरना होगा।
  3. अभ्यर्थी को फिर से रोल नंबर और नए बनाए पासवर्ड के द्वारा लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  4. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को 250 रूपए जमा कराने होंगे।
  5. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अभ्यर्थी अपने संस्था और पाठ्यक्रम को वरीयताक्रम में भरेगा।
  6. शेड्यूल के आधार पर दी गई तिथि में सीट आवंटित की जाएगी और इससे संबंधित नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  7. जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित कर दी गई हैं, उन्हें निर्धारित तिथियों के भीतर सीट एक्सेपटेंस फीस के लिए 3000 रूपए जमा कराने होंगे।
  8. आवंटन हासिल कर चुके अभ्यर्थियों को आवंटित संस्था में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने सर्टिफिकेट्स के साथ रिपोर्ट करना पड़ता है।
  9. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी को फ्रीज और फ्लोट में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
  10. जिन अभ्यर्थियों ने फ्रीज़ का विकल्प चुना होगा उन्हें आवंटित संस्था में प्रवेश के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  11. जिन अभ्यर्थियों ने फ्लोट का ऑप्शन चुना था, उन्हें काउंसिलिंग के अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा।
  12. जीकप 2019 काउंसिलिंग 4 चरणों (4 phases) तक चलेगी और अंतिम चरण तक सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here