जी कप 2019 आवेदन पत्रजी कप 2019 आवेदन पत्र: उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत आने वाले संस्थान के डिप्लोमा कोर्स के अभ्यर्थियों के लिए संचालित की जाती है जो पॉलिटेक्निक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं। इसमें लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके बाद लिखित परीक्षा की मेरिट और रिजर्वेशन के आधार पर संस्थान और ब्रांच ऑनलाइन काउन्सिलिंग के माध्यम से सीट आवंटित किए जाते हैं। आवेदक को सबमिशन की आखिरी तारीख से पहले जी कप 2019 आवेदन पत्र भरना होगा।

Also read in English JEECUP 2019

Subscribe For Latest Updates

Subscribed Successfully.
Already Subscribed.

जी कप 2019 आवेदन पत्र

जी कप 2019 आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर 2018 तक जारी की जाएगी। जी कप 2019 के लिए इच्छुक छात्र सबसे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि क्या वे इस प्रवेश परीक्षा की योग्यताओं को पूरा करते हैं। जी कप 2019 एप्लीकेशन फार्म ऑनलाइन भरने से पहले आवेदक के लिए जरूरी है कि वो किस ग्रुप में एडमिशन लेना चाहता है और उसके लिए बोर्ड के क्या नियम और अर्हताएं हैं। जी कप 2019 परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक द्वारा बोर्ड को अपनी निजी जानकारी, शैक्षणिक योग्यताओं और उम्र सीमा के डिटेल्स देने पड़ते हैं। जी कप 2019 में आवेदन करने जा रहे छात्रों को अब आधार डिटेल्स देने के बिना एप्लीकेशन के अनुमति नहीं मिलेगी।

जो छात्र अपने सही डिटेल्स और परीक्षा शुल्क को जमा करने के बाद आवेदन की सभी प्रक्रियाएं सही तरीके से भरेंगे, उन्हीं छात्रों को जी कप 2019 परीक्षा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसलिए छात्रों के सुविधा के लिहाज से ये आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हम उन्हें जी कप 2019 आवेदन पत्र से जुड़ी छोटी-बड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं। फॉर्म सबमिशन की अंतिम तिथि से पहले आवेदक को इस बात की पूरी छूट है कि वो आवेदन फॉर्म में लॉग-इन करके किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकता है। किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी गलतियों में सुधार कर सकता है।

जी कप 2019 आवेदन पत्र- महत्वपूर्ण तिथि

जी कप 2019 परीक्षा आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से किया जाता है। बोर्ड, उन छात्रों का आवेदन निरस्त कर देता है, जो अधूरे और एक से अधिक होते हैं। नीचे दिए गए टेबल में आप जी कप 2019 आवेदन पत्र का शेड्यूल जान पाएंगे।

इवेंट्सतारीख
जी कप 2019 आवेदन पत्र उपलब्ध होने की तिथिदिसंबर 2018 के तीसरे सप्ताह से
फॉर्म सबनिट करने की अंतिम तिथिमार्च 2019 के दूसरे सप्ताह से
जी कप 2019 परीक्षा तिथिअप्रैल 2019 के तीसरे सप्ताह से

जी कप 2019 परीक्षा के सभी आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के दौरान वैलिड मोबाइल नंबर ही देना चाहिए, क्योंकि परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी होने से संबंधित सभी नोटिफिकेशन आवेदक द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड नंबर पर ही भेजा जाता है।

जीकप परीक्षा (ग्रुप-A)

इसके अंतर्गत इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करवाए जाते हैं।

जी कप परीक्षा (ग्रुप B to K)

इनके अंतर्गत नीचे दिए गए तमाम डिप्लोमा कोर्सेस आते हैं-

  • Agriculture Engineering
  • Fashion Design
  • Home Science and Textile design and engineering
  • Modern office management and secretarial Practice
  • Library and Information Science
  • Diploma in Pharmacy
  • Post Graduate Diploma in Biotechnology (Tissue Culture)
  • Post Graduate Diploma Course
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology
  • Diploma in Aircraft Maintaenance Engineering
  • Lateral Entry in 2nd Year of Engineering and Technology Diploma Courses

जी कप 2019 परीक्षा शुल्क |

आवेदन के लिए छात्रों को वर्गवार परीक्षा शुल्क के रूप में इतनी राशि भुगतान करनी होगी।

वर्गपरीक्षा शुल्क
जनरल, ओबीसी300 रूपए और बैंक चार्ज
एससी, एसटी200 रूपए और बैंक चार्ज

जी कप 2019 आवेदन पत्र आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

जी कप 2019 आवेदन पत्र भरने के दौरान छात्रों को ध्यानपूर्वक इन डॉक्यूमेंट को साथ रख लेना चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान का स्कैन किया हुआ इमेज।
  3. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इंफॉर्मेशन।
  4. वैलिड मोबाइल नंबर और इमेल आईडी।
  5. 10वीं और 12वीं के मार्कशीट्स।

जी कप 2019 की योग्यताएं |

जी कप 2019 में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के पास नीचे दी गई सभी योग्यताएं होनी चाहिए।

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास स्थानीय आवासीय प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  3. उम्र की कोई निर्धारित सीमा नहीं है, किसी भी उम्र का छात्र जीसीई 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  4. छात्र 10वीं, 12वीं पास या अपीयरिंग होना चाहिए।
  5. अनिवार्य विषय- फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के अलावा अलग-अलग कोर्स के अतिरिक्त विषय

जी कप 2019 आवेदन पत्र कैसे भरें?

नीचे दिए गए स्टेप्स के आधार पर आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन जी कप 2019 परीक्षा के लिए करवा सकता है।

स्टेप 1- रजिस्ट्रेशन

  1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UP Polytechnic 2019 डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  2. अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही छात्र जी कप 2019 का आवेदन पत्र पा सकेगा।
  3. यहां आवेदक को अपना आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होता है।
  4. व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद आवेदक को Contact Details देकर एक लॉगइन पासवर्ड बना लेना होगा।
  5. अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आवेदक को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करके दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

स्टेप 2- आवेदन पत्र-(डिटेल्स में)

  1. इस फॉर्म में आवेदक को कैटेगरी, सब-कैटेगरी, Place of Residence, State of Eligibility, Nationality इत्यादि की जानकारी बोर्ड को देनी होगी।
  2. आवेदक अपनी सुविधा की लिहाज से परीक्षा केंद्र का चयन कर सकता है। कोर्स का नाम, परीक्षा पास करने का वर्ष, परीक्षा अंक और 10वीं का रोल नंबर।

स्टेप 3- स्कैन्ड इमेज को अपलोड करना

डिटेल्स की जानकारी देने के बाद आवेदक को अपने फोटोग्राफ. सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान का स्कैन्ड इमेज नीचे दी गई साइज के आधार पर अपलोड कर जी कप 2019 एप्लीकेशन की ये प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए देना चाहिए।

अपलोड की जाने वाली स्कैन्ड इमेजFormatSizeDimensions
फोटोग्राफJPEG4kb to 40 kb3.5cm-4.5cm
सिग्नेचरJPEG1kb to 30 kb3.5cm-1.5 cm
बाएं हाथ के अंगूठे का निशानJPEG1kb to 30 kb3.5cm-1.5 cm

स्टेप 4- परीक्षा शुल्क का भुगतान

स्कैंड इमेज को अपलोड करने के बाद, छात्र को आवेदन की अंतिम प्रक्रिया यानी परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद करनी होती है। जी कप 2019 परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदक नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या फिर ई-चालान के जरिए कर सकता है।

स्टेप 5- कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें

जी कप 2019 एप्लीकेशन के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदक को कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट रख लेना चाहिए।

नोट- जी कप 2019 आवेदन पत्र से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here