झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) राज्य में जेसीईसीई प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करता है। छात्रों को झारखंड के तमाम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए जेसीईसीई प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होता है। इस लेख में हम छात्रों की सुविधा के लिहाज से परीक्षा के जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फॉर्म, परीक्षा शुल्क, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन की योग्यताओं और परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारियों को साझा करने जा रहे हैं। जो आवेदक झारखंड के सरकारी कॉलेजों से ग्रेजुएशन और मास्टर करना चाहते हैं, उन्हें जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां मिल जाएगी।

Check Eligibility For JCECE Exam

झारखंड इंजीनियरिंग प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा में मुख्य बदलाव |

जेईईसीई 2019 झारखंड के राजकीय कॉलेजों में बीई, बीटेक डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है। साल 2018 के बाद से झारखंड में जेईईसीई ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अलग से परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है। 2018 से पहले इंजीनियरिंग की परीक्षाएं भी जेसीईसीई के नाम से ही होती थी।

जेईईसीई 2019 परीक्षा तिथि |

इवेंट्सतारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिअप्रैल 2019 के पहले सप्ताह में
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिअप्रैल 2019 के आखिरी सप्ताह में
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिमई 2019 के दूसरे सप्ताह में
परीक्षा तिथिमई 2019 के दूसरे सप्ताह में
रिजल्ट घोषित होने की तिथिमई 2019 के तीसरे सप्ताह में
काउंसिलिंग शुरू होने की तिथिजून 2019 का पहला सप्ताह

जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फॉर्म |

छात्र जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं। जेसीईसीई 2019 के लिए आवेदन  अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी और जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फॉर्म  लगातार अप्रैल के आखिर तक भरे जाएंगे। जेसीईसीई एप्लीकेशन फॉर्म 2019 भरने के बाद छात्र कोई भी बदलाव नहीं कर सकते। इसलिए जेसीईसीई एप्लीकेशन सबमिशन के समय बड़ी ही सावधानी बरतने की जरूरत है।

Admission Open 2023
Uttaranchal University Admission OpenApply Now!!

जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फीस |

सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए जेसीईसीई परीक्षा शुल्क 900 रूपए निर्धारित की गई है। वहीं, एससी, एसटी और महिलाओं के लिए 450 रूपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है। एप्लीकेशन फीस डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए या फिर इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान की जा सकती है।

जेसीईसीई 2019 योग्यताएं |

जेईईसीई 2019 में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के पास नीचे दी गई सभी योग्यताएं होनी चाहिए।

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास स्थानीय आवासीय प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  3. उम्र की कोई निर्धारित सीमा नहीं है, किसी भी उम्र का छात्र जेईईसीई 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  4. छात्र 12वीं पास या 12वीं अपीयरिंग भी हो सकता है।
  5. अनिवार्य विषय- फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित
  6. निर्धारित अंक- 45 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए और 40 फीसदी आरक्षित वर्ग के लिए।

जेसीईसीई परीक्षा 2019 आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट |

आवेदक को जेसीईसीई 2019 एप्लीकेशन फार्म जारी होने के पहले नीचे दिए गए डिटेल्स और डॉक्यूमेंट के साथ तैयार रहना चाहिए।

  1. कैंडिडेट को एक वैलिड ईमेल आईडी बनाकर उस पर एक्टिव रहना चाहिए, क्योंकि इसकी जरूरत रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के दौरान पड़ती है। भविष्य में किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन के लिए बोर्ड, इमेल के जरिए ही आवेदकों को सूचनाएं भेजता है। सेलेक्शन के समय और एडमिशन की सारी जानकारी उसके ई-मेल पर ही दी जाती है।
  2. आवेदक को अपना और अपने अभिभावक का एक वैलिड मोबाइल नंबर आवेदन के समय रजिस्टर करवाना होता है। जेसीईसीई बोर्ड किसी भी प्रकार की सूचना इसी नंबर के जरिए आवेदक को देता है।
  3. जेसीईसीई ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरने के दौरान आवेदक के पास एक Uninterrupted and Secure इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  4. अपने पासपोर्ट साइज कलर्ड फोटोग्राफ को स्कैन करके JPEG Format में होना चाहिए, ये ध्यान रहे कि जेपीईजी फाइल की साइज 100 केबी से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
  5. परीक्षा शुल्क आप नीचे दिए गए तरीकों से जमा कर सकते है-
  • नेट बैंकिंग
  • क्रेडिट कार्ड
  • एटीएम कम डेबिट कार्ड

जेसीईसीई 2019 परीक्षा पैटर्न |

  1. जेसीईसीई परीक्षा पेपर पूरी तरह से बहुविकल्पीय प्रश्नों (Multiple Choice Questions) पर आधारित होता है।
  2. पेपर सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में ही बनाया जाता है।
  3. सही उत्तर पर उम्मीदवार को एक नंबर दिया जाता है।
  4. 4 गलत उत्तर देने वाले छात्रों का एक नंबर काट लिया जाता है।
  5. विषय- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित
  6. सभी पेपर में 50 MCQ होते हैं।

जेसीईसीई 2019 पाठ्यक्रम |

इस परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित 12वीं के सीबीएससी पाठ्यक्रम के अनुरूप होता है।

  1. भौतिक विज्ञान
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism
  • Electromagnetic Wave
  • Dual Nature of Matter and Radiation
  • Electromagnetic and Alternating Currents
  • Potics
  • Electronic Devices
  • Atoms and Nuclei
  • Kinematics
  • Physical World and Measurement
  • Work, Power and Energy
  • Laws of Motion
  • Gravitation
  • Motion of System of Particles and Rigid Body
  • Properties of Bulk Matter
  • Current Electricity
  • Oscillations and Waves
  • Thermodynamics
  1. रसायन विज्ञान
  • Solid State
  • Some Basic Concepts of Chemistry
  • Solutions
  • Chemical Kinetics
  • Electrochemistry
  • Structure of Atom
  • Surface Chemistry
  • Chemical Bonding and Molecular Structure
  • Classifiation of Elements and Periodicity in Properties
  • States of Matter: Gases and Liquids
  • Equilibrium
  • Thermodynamics
  • Hydrogen
  • Redox Reactions
  • Some P-block Elements
  • S-Block Elements (Alkali and Alkaline earth Metals)
  • P-Block Elements
  • D and F Block Elements
  • Environmental Chemistry
  • Polymers
  • Haloalkanes and Haloarenes
  • Coardination Compounds
  • Alcohols, Phenols and Ethers
  • Biomolecules
  • Organic compounds containing Nitrogen
  • Chemistry in Everyday Life
  1. गणित
  • Limits and Derivatives
  • Relations and Functions
  • Statistics
  • Matrices
  • Inverse Trigonometric Functions
  • Continuity and Differentiation
  • Determinants
  • Integrals
  • Vectors
  • Applications of Derivatives
  • Differential Equations
  • Trigonometric Functions
  • Sets, Relations and Functions
  • Complex Numbers and Quadratic Equations
  • Principle of Mathematical Induction
  • Permutations and Theorem
  • Linear Inequalities
  • Sequence and Series
  • Bionomial Theorem
  • Introduction to Three dimensional Geometry
  • Straight Lines
  • Mathematical Reasoning
  • Three Dimensional Geometry
  1. पेपर-2

सेक्शन- सी Biology

  • Origin of life
  • Organic Evolution
  • Mechanism of organic evolution
  • Human Genetics and Eugenics
  • Applied Biology
  • Mammalian Anatomy
  • Animal Physiology
  • Botany
  • Plant Cell
  • Protoplasm
  • Ecology
  • Ecosystem
  • Genetics
  • Seeds in angiospermic plants
  • Fruits
  • Cell differentiation Plant Tissue
  • Anatomy of root, stem and leaf
  • Important Phylums
  • Soil
  • Photosynthesis 

पेपर-3 (AG-1, AG-2, AG-3)

  1. AG-1
  • Agricultural Physics
  • Agricultural Chemistry
  • Inorganic Chemistry
  • Organic Chemistry
  1. AG-2
  • Agricultural Engineering
  • Agricultual Statistics
  1. AG-3
  • Agronomy
  • Agricultural Botany

पेपर-4 एप्टीट्यूड टेस्ट फार आर्किटेक्चर

पार्ट-ए, मैथमेटिक्स एंड एस्थेटिक सेंसिटीविटी

  1. गणित
  2. एस्थेटिक सेंसिटिविटी
  3. पार्ट-बी, ड्राविंग एप्टीट्यूड

पेपर-5 (एप्टीट्यूड टेस्ट फार जनरल अवेयरनेस)

  • Reasoning And Logical Deduction
  • Numerical Ability And Scientific Aptitude
  • General Knowledge
  • English Language

पेपर-6, एप्टीटूयूड टेस्ट फार डिप्लोमा होल्डर्स इन इंजीनियरिंग

पेपर-7, एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर डिप्लोमा होल्डर्स इन फार्मेसी

  1. Pharmaceutics-1
  2. Pharmaceutical Chemistry-1
  3. Pharmacognosy
  4. Biochemistry and Clinical Pathology
  5. Human Anatomy and Physiology
  6. Health Education and Community Pharmacy
  7. Pharmaceutics-2
  8. Pharmaceutical Chemistry-2
  9. Harmacology and Toxicology
  10. Pharmaceutical Jurisprudence
  11. Drug Store and Business management
  12. Hospital and Clinical Pharmacy

पेपर-8, एप्टीट्यूड टेस्ट फार बी. एससी ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग

  1. Linear Algebra
  2. Calculus
  3. Differential Equations
  4. Complex Variable
  5. Probability and Statistics
  6. Fourier Series
  7. Transform Theory

पेपर-9, एप्टीट्यूड टेस्ट फार एमबीए

  • English Language
  • Numeriacal Aptitude
  • Thinking and Decision Making
  • General Awareness

पेपर-10, एप्टीट्यूड टेस्ट फार एमसीए

  • Mathematics
  • Statistics
  • Logical Ability

पेपर-11, एप्टीट्यूड टेस्ट फार सेकेंड यर एमसीए (Lateral Entry)

  1. Mathematical Structure
  2. Computing Concepts
  3. Reasoning Ability

जेसीईसीई 2019 कैसे करें तैयारी?

छात्र को परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम को सही तरह से समझ लेना चाहिए, इसके बाद पाठ्यक्रम के आधार पर जेईईसीई 2019 की तैयारी करनी शुरू करनी चाहिए। इसके लिए आपको अपना एक पढ़ने का टाइम टेबल बना लेना चाहिए और उसके आधार पर सभी विषयों को खास तवज्जों देते हुए पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए। पढ़ने कि लिए उचित किताबों  का चयन अपने आपमें महत्वपूर्ण है। आप इंटरनेट से भी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर किताबों की तरह कोई सीमित दायरा नहीं है। कई एजुकेशनल वेबसाइट्स आपको पठन सामग्री प्रदान करती हैं। कई किताबों को पढ़ने के बाद जब एक अच्छी समझ उस विषय में बन जाए तो छात्र खुद से एक नोट तैयार करे। जिससे परीक्षा के समय तैयारी करने में बहुत अच्छी मदद मिल सकेगी। परीक्षाएं केवल लिखित ही नहीं होती, स्वास्थ्य को नज़रअंदाज करने से भी परीक्षा पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए जरूरी है कि सेहत का भी ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here