बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) अथॉरिटी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट  bceceboard.bihar.gov.in पर बीसीईसीई रिजल्ट 2019 घोषित करेगी। बीसीईसीई द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम(बीसीईसीई परिणाम 2019) जून के आखिरी सप्ताह में आने की संभावना है। बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कम्पटीटिव परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर और मैनेजमेंट के क्षेत्र में ग्रेजुएशन और मास्टर्स के कोर्स करवाता है।

Check Eligibility For BCECE Exam

बीसीईसीई रिजल्ट 2019

बीसीईसीई रिजल्ट 2019: बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर  पहले स्टेज की परीक्षाओं का परिणाम(बीसीईसीई रिजल्ट 2019) अप्रैल 2019 में जारी करेगा और दूसरे स्टेज का रिजल्ट जून 2019 में जारी कर सकती है। मेरिट लिस्ट में अपने रैंक के आधार पर कोई आवेदक बीसीईसीई 2019 काउंसिलिंग में हिस्सा ले पाएगा। नीचे दी गई तालिका में हम आपको बीसीईसीई 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण संभावित तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इवेंट्सतारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिफरवरी 2019
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीखफरवरी 2019
चालान के जरिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिमार्च 2019
पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअप्रैल 2019
पहले चरण का परिणाम(बीसीईसीई रिजल्ट 2019)अप्रैल 2019
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिमई 2019
दूसरे चरण का परिणाम(बीसीईसीई रिजल्ट 2019)जून 2019

बीसीईसीई रिजल्ट 2019- ऐसे करें डाउनलोड

  1. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।
  2. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको BCECE Result 2019 Entrance Test का एक लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  3. अब अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन कर दें।
  4. आपको बीसीईसीई रिजल्ट 2019 मिल जाएगा। इसको प्रिंट कर लें।

बीसीईसीई कट ऑफ मार्क 2019(संभावित)

बीसीईसीई रिजल्ट 2019: बीसीईसीई कट ऑफ मार्क वो अधिकतम अंक है जो बिहार राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जरूरी होता है। सभी परीक्षाओं के लिए कट ऑफ मार्क अलग-अलग जारी किया जाता है। नीचे दिए गए टेबल में पिछले साल का कट ऑफ मार्क है, जो आवेदकों की तैयारी के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

Admission Open 2023
Uttaranchal University Admission OpenApply Now!!
वर्गबीसीईसीई 2019 कट ऑफ % (संभावित)बीसीईसीई 2019 कट ऑफ मार्क (संभावित)
सामान्य50300
विकलांग45270
एससी, एसटी, ओबीसी40240
विकलांग (रिजर्व वर्ग)40240

बीसीईसीई काउंसिलिंग 2019 |

जो आवेदक बीसीईसीई 2019 प्रवेश परीक्षा उचित कट ऑफ मार्क के साथ पास कर चुके हैं। उन्हें अगले चरण यानी काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाता है। सफल अभ्यर्थियों के लिए अथॉरिटी बीसीईसीई काउंसिलिंग 2019 को आयोजित करेगी। शार्टलिस्टेड कैंडिडेट को काउंसिलिंग प्रक्रिया में उपस्थिति जरूरी है।

वर्गआरक्षित सीट %
एससी16 फिसदी
एसटी1 फिसदी
ओबीसी18 फिसदी
बीसी12 फिसदी
आरसीजी3 फिसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here